Corona infection is not taking the name of stoppage. The figure is nearing 32 lakh. Former Jharkhand Chief Minister and current Rajya Sabha MP Shibu Soren has also fallen victim to Corona. It is now reported that he can be admitted to Medanta Hospital in Gurugram. For this, they will be brought from Ranchi to Gurugram by air ambulance.
कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. आंकड़ा 32 लाख के करीब पहुंचने वाला है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन भी कोरोना के शिकार हो गए है. अब खबर है कि उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है. इसके लिए उन्हें एयर एंबुलेंस से रांची से गुरुग्राम लाया जाएगा.
#CoronaPositive #ShibuSoren #oneindiahindi